भारतीय अंडर-19 टीम की 66 रनों से जीत, कप्तान प्रियम गर्ग ने जड़ा शतक

indian-u-19-captain-priyam-garg-hits-century-india-defeat-south-africa
[email protected] । Jan 4 2020 12:02PM

कप्तान प्रियम गर्ग की 103 गेंदों में 110 रन की पारी से भारत की अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 66 रनों से हराकर चार देशों की एक दिवसीय सीरीज से शुरूआत की। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें प्रियम की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया।

डरबन। कप्तान प्रियम गर्ग की 103 गेंदों में 110 रन की पारी से भारत की अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराकर चार देशों की एक दिवसीय श्रृंखला में जीत से शुरूआत की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने प्रियम की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया। ध्रुव जुरेल ने 65 और तिलक वर्मा ने 42 रन का योगदान दिया। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ की मांग, क्रिकेट से हटा देनी चाहिए लेग बाई नियम

इसके बाद मेहमानों ने अंडर-19 विश्व कप की तैयारियां जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 198 रन ही बनाने दिये। गेंदबाजों में सुशांत मिश्रा अहम रहे जिन्होंने 48 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले। रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले। कार्तिक त्यागी, अर्थव अनकोलेकर और तिलक वर्मा ने एक एक विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीका के लिये कप्तान ब्रायस पार्सन्स 50 गेंद में 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। अब भारतीय टीम का सामना रविवार को जिम्बाब्वे से होगा। न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में चौथी टीम है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़