भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को हराकर U-21 हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता

मुमताज खान ने चार मैचों में तीन गोल किये और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी रही। फाइनल में भारत की तरफ से विजयी गोल गगनदीप कौर ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर पर किया।
डब्लिन। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां आयरलैंड को 1-0 से हराकर चार देशों के अंडर-21 अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस जीत का मतलब है कि भारत ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया।
FT: IND 1-0 IRE
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 4, 2019
Gangandeep's 45th-minute goal through a PC saw the Indian Eves over the line in an intense low-scoring encounter!#IndiaKaGame #INDvIRE pic.twitter.com/4sz8bDLpsR
मुमताज खान ने चार मैचों में तीन गोल किये और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली खिलाड़ी रही। फाइनल में भारत की तरफ से विजयी गोल गगनदीप कौर ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर पर किया।
अन्य न्यूज़











