टोक्यो 2020: रवि दाहिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बुल्गारिया के वेंगेलोव को 14-4 से दी पटकनी

Ravi Kumar Dahiya

भारतीय पहलवान रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हरा दिया है। इससे पहले उन्होंने कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

टोक्यो। भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक पुरूष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बता दें कि रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हरा दिया है। 

इससे पहले उन्होंने कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर बुल्गारिया के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हिन्दुस्तान का सर फ़क्र से ऊंचा कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय पहलवान रवि दाहिया की दमदार जीत, तकनीकी दक्षता से क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव ने पहले दौर में अल्जीरिया के अब्देलहक खेरबाचे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया था। जिसके बाद उनका मुकाबला भारतीय पहलवान रवि दहिया के साथ हुआ। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़