इंडोनेशिया ने 2032 ओलंपिक की मेजबानी की औपचारिक दावेदारी सौंपी

indonesia-hands-over-formal-formalities-for-host-of-2032-olympics
[email protected] । Feb 19 2019 4:13PM

भारत ने भी 2032 खेलों के आयोजन में रुचि दिखाई है जबकि उत्तर और दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वे इन खेलों की संयुक्त मेजबानी की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

जकार्ता। पिछले साल एशियाई खेलों की सफल मेजबानी के बाद इंडोनेशिया ने 2032 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी सौंपी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इंडोनेशिया के स्विट्जरलैंड में दूत मुलियामान हदाद ने पिछले हफ्ते लुसाने में राष्ट्रपति जोको विडोडो की ओर से अंतरराष्टूीय ओलंपिक समिति को औपचारिक बोली पत्र सौंपा। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

हदादने इस हफ्ते सार्वजनिक किए गए बयान में कहा, ‘‘यह सही समय है कि बड़े देश के रूप में इंडोनेशिया की क्षमता को दिखाया जाए।’’ पिछले साल एशियाई खेलों के दौरान विडोडो ने जकार्ता में 2032 ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा सार्वजनिक रूप से जताई थी।  भारत ने भी 2032 खेलों के आयोजन में रुचि दिखाई है जबकि उत्तर और दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वे इन खेलों की संयुक्त मेजबानी की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़