ओलंपिक खिलाड़ियों की मदद को आगे आई IOC, खर्च की भरपाई के लिये दिए इतने रुपये

IOC

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ओलंपिक खिलाड़ियों, टीमों को ढाई करोड़ डॉलर देगी। इसके अलावा एक करोड़ डॉलर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को यात्रा और रहने के बंदोबस्त जैसे खर्च वहन करने के लिये दिये जायेंगे। यह पैसा ओलंपिक एकजुटता कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है।

लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने तोक्यो ओलंपिक खेल एक साल के लिये स्थगित होने के कारण खिलाड़ियों और टीमों के अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिये ढाई करोड़ डॉलर और देने का फैसला किया है। आईओसी ने कहा कि अतिरिक्त डेढ करोड़ डॉलर 185 जरूरतमंद देशों के 1600 खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिये दिये जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर, ECB ने जुलाई तक क्रिकेट पर लगाई पूरी तरह पाबंदी

इसके अलावा एक करोड़ डॉलर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को यात्रा और रहने के बंदोबस्त जैसे खर्च वहन करने के लिये दिये जायेंगे। यह पैसा ओलंपिक एकजुटता कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़