IPL के लिये दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग, हुए 6 दिनों के लिए आइसोलेट
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 27 2020 1:08PM
आईपीएल के लिये दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग दुबई पहुंचे है। पोंटिंग ने यहां पहुंचने के बाद तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘अगले छह दिनों में मैं यही देखूंगा, होटल में आधिकारिक पृथकवास चल रहा है। ’’
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये गुरुवार को यहां पहुंचे और फिर तुरंत ही छह दिन के अनिवार्य पृथकवास पर चले गये। पोंटिंग ने यहां पहुंचने के बाद तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘अगले छह दिनों में मैं यही देखूंगा, होटल में आधिकारिक पृथकवास चल रहा है। ’’
इसे भी पढ़ें: अश्वेतों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में हटी नाओमी ओसाका, टूर्नामेंट रोका गया
इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया से रवाना होते हुए लिखा था, ‘‘इस मुश्किल दौर में परिवार को छोड़ना बेहद मुश्किल है लेकिन अगला पड़ाव दुबई होगा। ’’ दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए आईपीएल को इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और अन्य सहयोगी स्टाफ 23 अगस्त को ही यूएई पहुंच गये थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़