ISL से भारतीय फुटबॉल टीम को लंबी छलांग लगाने में मदद मिली: रोहित

Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय फुटबॉल टीम ने लंबी छलांग लगाई है और आईएसएल ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।’

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को यहां कहा कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के कारण राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को विश्व स्तर पर आगे बढ़ने में मदद मिली। रोहित ने कहा कि भारतीय टीम ने आत्मविश्वास हासिल किया है और उम्मीद जताई कि वह आगामी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘ भारतीय फुटबॉल टीम ने लंबी छलांग लगाई है और आईएसएल ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: संजय सिंह डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष न बन पाए यह सुनिश्चित करने में लगे हैं बजरंग और विनेश

रोहित ने कहा,‘‘ यहां तक कि क्रिकेट में जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो हमारे कई स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सितारों के साथ खेलने का मौका मिला। भारत में लीग इस तरह से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़