ISSF World Cup Chamionships: राजेश्वरी कुमारी की बड़ी उपलब्धि, निशानेबाजी में भारत को दिलाया सातवां ओलंपिक कोट

दरअसल, राजेश्वरी ने भारत को निशानेबाजी में सातवां ओलंपिक कोटा दिलाया है। इसके साथ ही वो आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहीं।
भारतीय महिला ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी ने गुरुवार को बड़ा कारनामा किया है। दरअसल, राजेश्वरी ने भारत को निशानेबाजी में सातवां ओलंपिक कोटा दिलाया है। इसके साथ ही वो आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रहीं।
बता दें कि, राजेश्वरी एशिया की ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह की बेटी हैं। हालांकि, वो इस चैंपियनशिप में पदक अपने नाम नहीं कर पाईं। राजेश्वरी महिलाओं की ट्रैप निशानेबाजी में शगुन चौधरी के बाद देश को पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाने वाली दूसरी निशानेबाज हैं।
ISSF World Championships 2023: Rajeshwari Kumari bags India’s seventh Paris 2024 Olympics quota in shooting
31 वर्षीय राजेश्वरी ने शानदार प्रदर्शन करके 125 में से 120 अंक लेकर 6 निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। भारत की मनीषा कीर और प्रीति रजक क्रमश: 23वें और 58वें स्थान पर रहीं। वहीं इटली ने 354 के स्कोर के साथ गोल्ड और ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और चीन को कांस्य पदक मिला। फाइनल के बाद राजेश्वरी ने कहा,"मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये अविश्वसनीय है। आखिर कोटा मिल गया। काश मैं पदक भी जाती पाती लेकिन अच्छा लगा रहा है।"
Read @ANI Story | https://t.co/1cjXbiIkMn#ISSF #RajeshwariKumari pic.twitter.com/l3VHCTr900
गौरतलब है कि, पेरिस ओलंपिक के लिए कुल मिलाकर भारत के निशानेबाजी में अबतक 7 कोटा हालिस किए हैं।
अन्य न्यूज़












