विवादों में घिरी भारतीय कबड्डी टीम,अचानक पाकिस्तान दौरे पर जाने की होगी जांच

jakhar-demands-investigation-of-indian-kabaddi-team-going-on-tour-to-pakistan
[email protected] । Feb 11 2020 11:50AM

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विश्व चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान दौरे पर गयी ‘अनधिकृत’ भारतीय कबड्डी टीम की विवादास्पद यात्रा की सोमवार को जांच की मांग की। खेल मंत्रालय और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी है।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विश्व चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान दौरे पर गयी ‘अनधिकृत’ भारतीय कबड्डी टीम की विवादास्पद यात्रा की सोमवार को जांच की मांग की। जाखड़ ने सवाल उठाया कि केंद्रीय खेल मंत्रालय से बिना किसी आधिकारिक मंजूरी लिए खिलाड़ी वहां कैसे चले गये।

इसे भी पढ़ें: कब और कैसे पहुंची पाकिस्तान कबड्डी दौरे पर भारतीय टीम, खेल मंत्रालय अनजान

खेल मंत्रालय और भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी है। जाखड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ इसकी जांच होनी चाहिये कि खिलाड़ी वहां कैसे पहुंचे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। इसकी जांच की जानी चाहिए कि इन खिलाड़ियों को वहां क्यों भेजा गया है।’’

इसे भी पढ़ें: पहली बार भारत दौरे पर आए पाकिस्तान टीम के आखिरी सदस्य का हुआ निधन

राज्य के खेल मंत्री राणा गुरमित सिंह सोढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसी भी टीम को पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए नहीं भेजा है। सोढ़ी ने जब पूछा गया कि टीम में कई खिलाड़ी पंजाब के हैं तो उन्होंने कहा कि हमारा इससे कुछ लेना देना नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़