चेन्नइयन से ड्रा खेलकर जमशेदपुर का प्लेऑफ का सपना टूटा, नार्थईस्ट ने 28 अंक से क्वालीफाई किया

इस मैच के ड्रा छूटने का फायदा नार्थईस्ट एफसी को मिला और वह आईएसएल के इतिहास में पहली बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। नार्थईस्ट के 17 मैचों में 28 अंक हैं।
चेन्नई। चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को यहां हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी को गोलरिहत ड्रॉ पर रोका। जमशेदपुर के इस मैच के ड्रा होने से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी समाप्त हो गयी। उसे अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये इस मैच में जीत दर्ज करनी जरूरी थी। जमशेदपुर का यह 17 मैचों में नौवां ड्रॉ है।
Off to the next stage 👏👏👏@JamshedpurFC's draw against @ChennaiyinFC means that @NEUtdFC become the fourth and final club to book their spot in the semi-finals of #HeroISL 2018-19. #LetsFootball #FanBannaPadega pic.twitter.com/P4N912fcSi
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 23, 2019
इसे भी पढ़े: चेन्नई स्पार्टन्स ने कालीकट हीरोज को हराकर पीवीएल खिताब जीता
इस मैच से मिले एक अंक के बाद उसके अब 24 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर ही कायम है। वहीं चेन्नइयन का यह 17 मैचों में तीसरा ड्रॉ है और वह नौ अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। इस मैच के ड्रा छूटने का फायदा नार्थईस्ट एफसी को मिला और वह आईएसएल के इतिहास में पहली बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। नार्थईस्ट के 17 मैचों में 28 अंक हैं।
अन्य न्यूज़