जयराम जीते, समीर और रितुपर्णा विश्व बैडमिंटन से बाहर

Jayaram wins; Sameer, Rituparna bow out of World Championship
[email protected] । Aug 24 2017 1:06PM

भारत के अजय जयराम ने नीदरलैंड के मार्क काजो को सीधे गेम में हराकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि समीर वर्मा और रितुपर्णा दास हारकर बाहर हो गए।

ग्लास्गो। भारत के अजय जयराम ने नीदरलैंड के मार्क काजो को सीधे गेम में हराकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि समीर वर्मा और रितुपर्णा दास हारकर बाहर हो गए। 13वीं वरीयता प्राप्त जयराम ने 33 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के 50वें नंबर के खिलाड़ी काजो को 21–13, 21–18 से हराया।

अब उनका सामना दो बार के गत चैम्पियन चीन के चेन लोंग से होगा। सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड विजेता समीर हालांकि 2010 राष्ट्रमंडल खेल विजेता 16वीं वरीयता प्राप्त राजीव ओसेफ से हारकर बाहर हो गए। राष्ट्रीय चैम्पियन रितुपर्णा को स्थानीय खिलाड़ी कस्र्टी गिलमोर ने 21–16, 21–13 से मात दी। महिला युगल में संजना संतोष और अराथी सारा सुनील की जोड़ी 14वीं वरीयता प्राप्त चीन के बाओ यिक्सिन और यू शियाओहान से 21–14, 21–15 से हार गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़