WTA Finals के फाइनल मुकाबले में पहुंची Jessica Pegula, कोको गॉफ को हराया

Jessica Pegula
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

यह 2002 के बाद पहला अवसर है जबकि अमेरिका की दो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने थी। पेगुला फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और नंबर दो खिलाड़ी इगा स्वियातेक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़गी।

मेक्सिको। जेसिका पेगुला ने अमेरिकी ओपन की विजेता कोको गॉफ को आसानी से हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अमेरिका की पेगुला ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और हमवतनगॉफ को6-2, 6-1 से पराजित किया। उन्होंने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

यह 2002 के बाद पहला अवसर है जबकि अमेरिका की दो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने थी। पेगुला फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और नंबर दो खिलाड़ी इगा स्वियातेक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़गी। बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया था। बारिश के कारण जब मैच रोका गया तब स्वियातेक पहले सेट में 2-1 से आगे चल रही थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़