जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक खोया, जानें इसके पीछे की वजह

Jofra Archer

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी। बारबाडोस में जन्में इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उसे घर में ही होना चाहिए और मैं उसको खोजना जारी रखूंगा लेकिन अभी तक उसे खोजते खोजते मैं पगला चुका हूं।’’

लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक घर बदलने के दौरान खो गया है जिससे कैरेबियाई मूल का यह क्रिकेटर बेहद परेशान है। आर्चर ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘मैंने अपना पदक एक तस्वीर पर टांगा था। मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नयी दीवार पर टंगी थी लेकिन उस पर पदक नहीं था। मैंने एक सप्ताह तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वह नहीं मिल पाया है। ’’ 

इसे भी पढ़ें: FIFA अपने सदस्यों को देगा 15 करोड़ डॉलर का वायरस राहत कोष 

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी। बारबाडोस में जन्में इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उसे घर में ही होना चाहिए और मैं उसको खोजना जारी रखूंगा लेकिन अभी तक उसे खोजते खोजते मैं पगला चुका हूं।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मिले विश्राम से उन्हें पदक ढूंढने के लिये समय मिला हुआ है। आर्चर ने कहा, ‘‘अभी वैसे भी करने के लिये कोई काम नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़