FIFA अपने सदस्यों को देगा 15 करोड़ डॉलर का वायरस राहत कोष

FIFA

फीफा ने कहा कि अगली किश्त जुलाई में देय है लेकिन वह जल्दी ही इसका भुगतान कर देगा। इससे पहले हालांकि आडिट जांच कराई जायेगी। फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफैंटिनो ने कहा कि विश्व फुटबाल की शीर्ष ईकाई का फर्ज है कि जरूरतमंद सदस्यों की मदद करे।

लुसाने। फीफा ने कहा है कि वह अपने सदस्य देशों को कोरोना वायरस महामारी से हुए नुकसान से उबरने के लिये पांच लाख डॉलर अग्रिम भुगतान दे रहा है। सभी 211 सदस्य फुटबाल संघों को फीफा के चार साल के विश्व कप चक्र से 60 लाख डॉलर मिलने हैं।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों की मदद को आगे आई IOC, खर्च की भरपाई के लिये दिए इतने रुपये

फीफा ने कहा कि अगली किश्त जुलाई में देय है लेकिन वह जल्दी ही इसका भुगतान कर देगा। इससे पहले हालांकि आडिट जांच कराई जायेगी। फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफैंटिनो ने कहा कि विश्व फुटबाल की शीर्ष ईकाई का फर्ज है कि जरूरतमंद सदस्यों की मदद करे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़