केविन ओ ब्रायन के अर्धशतक से आयरलैंड ने पारी की हार टाली

Kevin O''Brien scores first Test century for Ireland as hosts eye famous win over Pakistan
[email protected] । May 15 2018 11:23AM

केविन ओ ब्रायन पुरुष टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले आयरलैंड के पहले बल्लेबाज बने जिससे टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ पारी की हार के खतरे को टालने में सफल रही।

डबलिन। केविन ओ ब्रायन पुरुष टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले आयरलैंड के पहले बल्लेबाज बने जिससे टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ पारी की हार के खतरे को टालने में सफल रही। फालोआन खेलते हुए आयरलैंड ने माहालिडे में चौथे दिन चाय तक छह विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। टीम को 32 रन की बढ़त हासिल है। केविन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह आयरलैंड की पहली पारी में भी 40 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर थे जबकि टीम 130 रन पर ढेर हो गई थी। केविन स्टुअर्ट थाम्पसन के साथ सातवें विकेट के लिए अब तक 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। थाम्पसन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट में 100 वां विकेट हासिल किया और केविन की उम्दा पारी के बावजूद मेहमान टीम का पलड़ा भारी है।

आयरलैंड ने दिन की शुरूआत बिना विकेट के 64 रन से की। घुटने की समस्या के कारण ड्रेसिंग रूम में वापस लौटने से पहले आमिर ने छह गेंद में बिना कोई रन दिए दो विकेट चटकाए। एड जायस और कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। जायस गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में फहीम अशरफ के सटीक निशाने का शिकार बने। उन्होंने छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए। मोहम्मद अब्बास ने एंड्रयू बालबिर्नी को पगबाधा किया जो दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल पाए। आमिर ने केविन के भाई नील को ब्रायन को बोल्ड किया और फिर पोर्टरफील्ड (32) को पवेलियन भेजकर आयरलैंड का स्कोर 95 रन पर चार विकेट किया। आयरलैंड ने लंच तक चार विकेट पर 123 रन बनाए। आमिर ने गैरी विल्सन को हारिस सोहेल के हाथों स्लिप में कैच कराके 31 वें मैच में अपना 100 वां टेस्ट विकेट हासिल किया। थाम्सपसन और ओ ब्रायन ने इसके बाद टीम को पारी की हार से बचाया। इंग्लैंड में बेंगलूर के खिलाफ 2011 में सिर्फ 50 गेंद में विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ने वाले ओ ब्रायन ने शादाब की गेंद पर एक रन के साथ 100 गेंद में टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़