Ultimate Kho Kho: रामजी के बेहतरीन प्रदर्शन से चेन्नई क्विक गन्स ने गुजरात जाइंट्स को दी मात

chennai Quick Guns beat Gujarat Giants
प्रतिरूप फोटो
ANI

अल्टीमेट खो-खो के दूसरे सत्र में सोमवार को चेन्नई क्विक गन्स ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए गुजरात जाइंट्स को 35-29 से हराया। गुजरात जाइंट्स की यह पहली हार है। चेन्नई क्विक गन्स की ओर से रामजी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक जुटाए।

चेन्नई क्विक गन्स ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए अल्टीमेट खो-खो के दूसरे सत्र में सोमवार को यहां गुजरात जाइंट्स को 35-29 से हराया। गुजरात जाइंट्स की यह पहली हार है।

विजेता टीम की ओर से रामजी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक जुटाए। उन्होंने मैट पर चार मिनट से अधिक समय बिताकर अपनी टीम के लिए बोनस अंक भी जुटाया। चेन्नई की टीम अपने अगले मैच में गत चैंपियन ओडिशा जगरनॉट्स से भिड़ेगी जबकि गुजरात जाइंट्स का सामना मुंबई खिलाड़ीज से होगा।

एक अन्य मैच में तेलुगू योद्धाज ने राजस्थान वॉरियर्स को 34 . 27 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। योद्धाज के लिये प्रतीक वाइकर ने सर्वाधिक आठ अंक बनाये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़