किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे, सौरभ वर्मा बाहर

kidambi-srikanth-and-sameer-verma-win-korea-open-saurabh-verma-out
[email protected] । Nov 20 2019 5:22PM

वहीं सौरभ वर्मा को पहले मैच में ही स्थानीय खिलाड़ी किम डोंगुन ने 21.13, 12.21, 13.21 से हराया। समीर दूसरे दौर में डोंगुन से खेलेंगे।

ग्वांगजू। भारत ने कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन में शानदार शुरूआत की जब किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए। छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट को 21.18, 21.17 से हराया। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत का हांगकांग के इस खिलाड़ी के खिलाफ अब 11.3 का रिकॉर्ड है। अब उनका सामना जापान के केंता सुनेयामा से होगा।

इसे भी पढ़ें: नडाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्पेन ने रूस को हराया

समीर भी दूसरे दौर में पहुंच गए जब जापान के काजुमासा सकाइ को बीच में मुकाबला छोड़ना पड़ा। उस समय समीर 11.8 से आगे थे। वहीं सौरभ वर्मा को पहले मैच में ही स्थानीय खिलाड़ी किम डोंगुन ने 21.13, 12.21, 13.21 से हराया। समीर दूसरे दौर में डोंगुन से खेलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़