पत्नी अनुष्का के बाद विराट कोहली को भी किया जाएगा इस अवार्ड से सम्मानित

kohli-becomes-peta-india-s-person-of-the-year
[email protected] । Nov 20 2019 2:44PM

पेटा इंडिया के निदेशक (सेलिब्रिटी और पब्लिक रिलेशंस) सचिन बांगेरा ने कहा कि विराट कोहली जानवरों के अधिकारों के लिये काफी काम कर रहे हैं। हम सभी से उनसे प्रेरणा लेने की अपील करते हें।

नयी दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) ने वर्ष 2019 की शख्सियत चुना है। पेटा इंडिया ने एक बयान में कहा कि कोहली ने जानवरों के साथ बेहतर बर्ताव के लिये कई प्रयास किये हैं। उन्होंने आमेर किले में सवारी के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले हाथी मालती को भी छोड़ने के लिये पेटा इंडिया की ओर से अधिकारियों को पत्र लिखा था। इस हाथी को आठ व्यक्तियों ने बुरी तरह पीटा था। 

इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे कोहली और रहाणे

कोहली बेंगलुरू में जानवरों के एक आश्रय में घायल कुत्तों से भी मिलने गए। उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की कि जानवरों को खरीदने की बजाय उन्हें गोद लें। पेटा इंडिया के निदेशक (सेलिब्रिटी और पब्लिक रिलेशंस) सचिन बांगेरा ने कहा कि विराट कोहली जानवरों के अधिकारों के लिये काफी काम कर रहे हैं। हम सभी से उनसे प्रेरणा लेने की अपील करते हें। इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, हेमा मालिनी, आर माधवन भी यह सम्मान हासिल कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़