ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे कोहली और रहाणे

virat-kohli-ajinkya-rahane-will-be-first-to-reach-kolkata-for-the-historic-pink-ball-test
[email protected] । Nov 19 2019 8:05AM

स्थानीय टीम मैनेजर सम्राट भौमिक ने बताया कि इन दोनों के सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आने का कार्यक्रम है जबकि बाकी टीम इसके बाद समूहों में आएगी।

कोलकाता। कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 22 नवंबर से शुरू हो रहे भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए मंगलवार सुबह सबसे पहले यहां पहुंचेंगे। स्थानीय टीम मैनेजर सम्राट भौमिक ने पीटीआई को बताया कि इन दोनों के सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आने का कार्यक्रम है जबकि बाकी टीम इसके बाद समूहों में आएगी।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में बढ़ा भारत का दबदबा, विराट के वीरों ने लिखी नई गाथा

टीमों के आगमन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे आखिर में बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। भौमिक ने बताया, ‘‘इशांत शर्मा के मंगलवार रात आने का कार्यक्रम है जबकि बांग्लादेश के पूरे दल के साथ भारतीय टीम के बाकी सदस्य एक साथ दोपहर के समय आएंगे।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़