Kylian Mbappé ने दो गोल दागकर रियल मैड्रिड को दिलाई 3–0 की जीत, टीम की फॉर्म में वापसी

Kylian Mbappé
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Ankit Jaiswal । Dec 4 2025 6:08PM

रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से हराकर अपनी जीत की लय वापस पाई, जिसमें किलियन एमबाप्पे ने दो गोल और एक असिस्ट से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जीत टीम के आत्मविश्वास के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले तीन मैचों में ड्रॉ के बाद दबाव बढ़ गया था। एमबाप्पे का शानदार फॉर्म जारी है, जिन्होंने लगातार तीन मैचों में सात गोल किए हैं और ला लीगा व चैंपियंस लीग में शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं।

रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब डी बिलबाओ को 3–0 से मात देकर लिगा में अपनी जीत की राह फिर से पकड़ ली हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार एमबाप्पे ने दो गोल दागने के साथ एक असिस्ट भी दिया और पूरी तरह मैच में छाए रहे हैं।

गौरतलब है कि रियल लगातार तीन मैचों में जीत से दूर रही थी और गिरोना, एलक्चे और रैयो वालेकानो के खिलाफ ड्रॉ ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया था। ऐसे में यह जीत सिर्फ तीन अंक नहीं बल्कि आत्मविश्वास की वापसी भी मानी जा रही है। बता दें कि कोच ज़ाबी अलोंसो ने मैच के बाद साफ कहा कि टीम पहले ही मिनट से जीत की मानसिकता के साथ मैदान में उतरी थी और यह प्रदर्शन अब तक के सीज़न का सर्वश्रेष्ठ रहा हैं।

एमबाप्पे की बात करें तो उनका शानदार फॉर्म लगातार जारी है। वे पिछले तीन मैचों में सात गोल कर चुके हैं और ला लीगा के साथ चैंपियंस लीग दोनों में टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उनकी विनीसियस जूनियर के साथ तालमेल को लेकर भी अलोंसो ने खास तौर पर सराहना की हैं। इसी बीच कमााविंगा ने भी एक बेहतरीन हेडर से टीम की बढ़त बढ़ाई, हालांकि 69वें मिनट में लगी चोट के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा हैं।

मौजूद जानकारी के अनुसार एथलेटिक की स्थिति फिलहाल चिंताजनक है क्योंकि टीम पिछले आठ मुकाबलों में सिर्फ दो ही जीत पाई है, जबकि इसी दौर में मैड्रिड ने दमदार वापसी की है। गोलकीपर थिबॉट कोर्टुआ ने मैच के बाद मजाकिया अंदाज में कहा कि वे खुश हैं कि एमबाप्पे उनके साथ खेलते हैं वरना उनका सामना करना बेहद कठिन होता हैं।

रियल मैड्रिड अब रविवार को सैंटियागो बर्नाबेउ में सेल्टा विगो की मेज़बानी करेगा, जबकि एथलेटिक शनिवार को चौथे स्थान पर मौजूद एटलेटिको से भिड़ेगा। बता दें कि स्पेनिश सुपर कप के चलते इस राउंड के मुकाबलों को आगे खिसकाया गया था और इसी कारण दोनों दिग्गज टीमों का मैच समय से पहले आयोजित किया गया हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़