लेग स्पिनर ताम्बे ने कहा, हमारे लिये बुरा दिन था
राजकोट। गुजरात लायंस के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के लचर प्रदर्शन का बचाव करते हुए कहा कि यह उनकी टीम के लिये बुरा दिन था। ताम्बे ने सनराइजर्स हैदराबाद से अपनी टीम गुजरात लायंस को मिली 10 विकेट की करारी शिकस्त के बाद कहा, ‘‘हमारी टीम में सात विशेषज्ञ बल्लेबाज है, जो अकेले दम पर मैच का रूख बदल कर सकते हैं। लेकिन हमारे लिये यह एक बुरा दिन रहा क्योंकि कप्तान सुरेश रैना के अलावा कोई भी रन नहीं बना सका।’’
गुजरात की टीम ने मैच से पहले टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत दर्ज की थी लेकिन टीम आठ विकेट पर केवल 135 रन ही बना सकी। जिसे विपक्षी टीम ने बिना विकेट गंवाये ही हासिल कर लिया जबकि 31 गेंद बची थीं। रैना 51 गेंद में 75 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे। जब लेग स्पिनर ताम्बे से पूछा गया कि गुजरात की बल्लेबाजी आरोन फिंच पर ज्यादा निर्भर करती है तो उन्होंने नकारात्मक जवाब देते हुए कहा, ‘‘हमारी टीम में काफी मैच विजेता खिलाड़ी हैं लेकिन कोई भी बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर सका। यह हमारा दिन नहीं था और यह प्रत्येक टीम के साथ होता है।''
अन्य न्यूज़