लियोनेल मेसी ने बीजिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दागा सबसे तेज गोल

Lionel Messi match
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 16 2023 2:30PM

लियोनेल मेसी ने दूसरे मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैत्री मैच में गोल कर दिया। इस मैच में साफ दिखा कि लियोनेल मेसी का जादू लगातार कायम है। उनकी बेहतरीन फॉर्म चल रही है।

अर्जेंटीना को फीफा का विश्व खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले लियोनेल मेसी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लिोयनेल मेसी का बेहद शानदार फॉर्म आमतौर पर हर ही मुकाबले में देखने को मिल रहा है। ऐसा ही फॉर्म लियोनेल मेसी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी दिखाया।

दरअसल इन दिनों लियोनेल मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के लिए बीजिंग गई हुई है। इस मुकाबले का आयोजन 15 जून को किया गया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलवाई। मुकाबले में उन्होंने 79वें सेकेंड में ही जोरदार गोल दागा, जिससे फैंस काफी खुश हुए। लियोनेल मेसी का गोल करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मेसी का ये गोल दूसरे मिनट में आया।

इस गोल को एंजो फर्नांडेज ने असिस्ट किया था। इस गोल के लिए एक कर्लिंग शॉट लगाने से पहले अर्जेंटीना के स्टार ने कुशलता से दो डिफेंडरों को चकमा दिया। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए एक और अहम गोल सेट करने में मदद की। इसके बाद अर्जेंटीना की तरफ से दूसरा गोल मैच के 68वें मिनट में किया गया था। इस बार गोल बनाने के लिए मेसी ने मदद की। लंबे समय तक बाएं कॉर्नर के नजदीक लियोनेल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छकाते रहे। इसके बाद उन्होंने गेंद रोड्री डी पॉल को पास की। डी पॉल ने गोलपोस्ट के तरफ से गेंद जर्मन पेजेला को दी जिन्होंने क्रॉस पर हेडर से गोल कर दिया। 

फैंस का उमड़ा हुजूम

गौरतलब है कि अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला मैत्री मैच का था। इस मुकाबले के लिए भी फुटबॉल प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। फैंस बड़ी संख्या में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को देखने मैदान में पहुंचे। लियोनेल मेसी को खेलता देखने का कोई मौका फैंस आमतौर पर नहीं छोड़ते है। स्टेडियम में कुल 68 हजार दर्शक लियोनेल मेसी को देखने के लिए उमड़े थे। मेसी को सपोर्ट करने और उनके लिए प्यार जताते हुए अधिकतर फैंस अर्जेंटीना की टीम को ही समर्थन दे रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़