वेस्‍टइंडीज से हार का गुस्सा जावेद अहमदी ने बल्लेबाजों पर निकाला

low-scores-and-alikhil-lost-to-run-out-says-ahmadi
[email protected] । Nov 7 2019 11:48AM

अलीखिल और रहमत शाह बहुत अच्‍छा खेल रहे थे, तभी अचानक अलीखिल रन आउट हो गये। इससे अफगानिस्‍तान की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा। अहमदी ने कहा कि सीरीज में बचे दो मैचों में हम इन गलतियों से सीखकर दमदार वापसी करेंगे।

लखनऊ। अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज जावेद अहमदी का कहना है बुधवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रंखला के पहले मैच में उनकी टीम से कम से कम 40 रन कम बनाये, जिसकी वजह से उसे शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। वेस्‍टइंडीज के हाथों सात विकेट की पराजय के बाद अहमदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने करीब 40 रन कम बनाये, नहीं तो मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था।’’ उन्‍होंने यह भी कहा कि इकराम अलीखिल का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्‍वाइंट था। 

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नई निदेशक बनीं पूर्व क्रिकेटर मेलानी जोन्स 

अलीखिल और रहमत शाह बहुत अच्‍छा खेल रहे थे, तभी अचानक अलीखिल रन आउट हो गये। इससे अफगानिस्‍तान की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा। अहमदी ने कहा कि सीरीज में बचे दो मैचों में हम इन गलतियों से सीखकर दमदार वापसी करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़