मैड्रिड कोपा कप: बेंजेमा की हैट्रिक, बार्सिलोना को हराकर रियाल टूर्नामेंट के फाइनल में

Karim Benzema
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

1963 में 5-1 से जीत के बाद पहला अवसर है जबकि रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ में चार गोल के अंतर से हराया। रियाल मैड्रिड ने इस तरह से सेमीफाइनल में 4-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की।

बार्सिलोना। करीम बेंजेमा की एक और हैट्रिक की मदद से रियाल मैड्रिड ने अपने चिर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना को 4-0 से करारी शिकस्त देकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। यह 1963 में 5-1 से जीत के बाद पहला अवसर है जबकि रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को उसके घरेलू मैदान कैंप नोउ में चार गोल के अंतर से हराया। रियाल मैड्रिड ने इस तरह से सेमीफाइनल में 4-1 के कुल अंतर से जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: चार्ल्सटन ओपन: शीर्ष वरीय पेगुला और पूर्व चैंपियन कीजटूर्नामेंट के अगले दौर में

बार्सिलोना ने पहले चरण के मुकाबले में 1-0 से जीत हासिल की थी और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण में केवल ड्रा की जरूरत थी। लेकिन बेंजेमा के शानदार खेल के सामने बार्सिलोना की एक नहीं चली। रियाल मैड्रिड की तरफ से बेंजेमा के अलावा विनीसियस जूनियर ने भी गोल दागा। रियाल मैड्रिड छह मई को होने वाले फाइनल में सेविले में ओसासुना से भिड़ेगा जिसने एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 के कुल अंतर से हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़