महेश भूपति ने डुनामिस स्पोर्टेंमेंट के साथ हाथ मिलाया

Mahesh Bhupathi joins hands with Dunamis Sportainment
[email protected] । Jul 17 2017 2:36PM

महेश भूपति ने शीर्ष खेल एवं एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट कंपनी डुनामिस स्पोर्टेंमेंट के साथ हाथ मिलाए हैं। डुनामिस का सहवाग और अभिनव बिंद्रा के साथ भी करार है और अब यह कंपनी अगले एक साल तक भूपति के विज्ञापन और सार्वजनिक कार्यक्रमों का प्रबंधन करेगी।

नयी दिल्ली। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने शीर्ष खेल एवं एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट कंपनी डुनामिस स्पोर्टेंमेंट के साथ हाथ मिलाए हैं। डुनामिस का वीरेंद्र सहवाग और अभिनव बिंद्रा के साथ भी करार है और अब यह कंपनी अगले एक साल तक भूपति के विज्ञापन और सार्वजनिक कार्यक्रमों का प्रबंधन करेगी। 

बारह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता भूपति दुनिया के पूर्व नंबर एक युगल खिलाड़ी रहे हैं। वह भारत के पहले ग्रैंडस्लैम विजेता बने थे जब उन्होंने 1997 में जापान की रिका हिराकी के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल का खिताब जीता। उन्होंने एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक भी जीते।

All the updates here:

अन्य न्यूज़