मलेशिया में भारत के लोगों की एंट्री बंद, सानिया और श्रीकांत की बढ़ी मुश्किलें!

kidambi srikanth

भारत सरकार हालांकि इसका हल निकालने के लिए मलेशिया से बात कर रही है। इंडियन ओपन (11 से 16 मई) के स्थगित होने के बाद साइना और श्रीकांत की तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें कुआलालंपुर (25 से 30 मई) और फिर सिंगापुर ओपन (एक से छह जून) पर टिकी है।

नयी दिल्ली। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पुरुष वर्ग के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की मलेशिया ओपन के जरिये ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें अधर में अटक गयी है क्योंकि मलेशिया सरकार ने कोविड-19 से जूझ रहे भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत सरकार हालांकि इसका हल निकालने के लिए मलेशिया से बात कर रही है। इंडियन ओपन (11 से 16 मई) के स्थगित होने के बाद साइना और श्रीकांत की तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें कुआलालंपुर (25 से 30 मई) और फिर सिंगापुर ओपन (एक से छह जून) पर टिकी है। भारत में कोविड-19 मामले के मद्देनजर मलेशिया और सिंगापुर ने 28 अप्रैल को भारत से आने वाली विमानों पर रोक लगा दी थी।

इसे भी पढ़ें: बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ा मैड्रिड ओपन मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मदद से मलेशिया के अधिकारियों से भारतीय बैडमिंटन टीम को 25 से 30 मई तक होने वाले मलेशिया ओपन में भाग लेने के लिए मंजूरी देने की मांग की है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ भारत में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण मलेशियाई सरकार ने वहां के भारतीय उच्चायोग को बताया कि फिलहाल टीम को यात्रा की मंजूरी नहीं दी जा सकती।’’ साइ ने कहा , ‘ टूर्नामेंट शुरू होने में अभी 19 दिन बाकी है और ऐसे में प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।’’ यह 15 जून की समयसीमा तक ओलंपिक क्वालीफिकेशन के आखिरी टूर्नामेंटों में से एक है। इस टूर्नामेंट में देश के शीर्ष एकल और युगल खिलाड़ियों में शामिल पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को भाग लेना था। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कहा कि उसने अभी उम्मीदें नहीं छोड़ी है और इस मामले में विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के जवाब का इंतजार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिये पुजारा ने लिया योग और ध्यान का सहारा

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई-से कहा, ‘‘ मलेशिया के साथ-साथ सिंगापुर में भी अभी भारतीय नागरिकों के आने की अनुमति नहीं है। यह पहले से ही सबको पता है। यही कारण है कि हमने अपने कुछ खिलाड़ियों के ओलंपिक क्वालीफिकेशन के संबंध में इसे विशेष मामले के तौर पर लेने का अनुरोध करते हुए दोनों देशों को लिखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले को बीडब्ल्यूएफ के समक्ष भी उठाया गया है और हम बैडमिंटन मलेशिया के जवाब का इंतजार कर रहे है। जब तक वे सभी संभावनाओं को नकार नहीं देते है तब तक हम अपने खिलाड़ियों को भेजने के सभी विकल्पों की खोज जारी रखेंगे।’’ मलेशिया में 14 दिनों के जबकि सिंगापुर में 21 दिनों के पृथकवास का नियम है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को 10 मई या उससे पहले वहां पहुंचना होगा। सिंधु, प्रणीत के साथ चिराग और सात्विकसाइराज की पुरुष युगल जोड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि श्रीकांत और साइना के अलावा एन सिक्की रेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी के भाग्य का फैसला इन दोनो ओलंपिक क्वालीफायर से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़