आंध्र प्रदेश के खिलाफ पंजाब रणजी टीम की अगुवाई करेंगे मनदीप सिंह

mandeep-singh-to-lead-punjab-in-ranji-trophy-opener-against-andhra
बल्लेबाज मनदीप सिंह आंध्र प्रदेश के खिलाफ विशाखापट्टनम में गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी मैच में पंजाब की अगुवाई करेंगे।

चंडीगढ़। बल्लेबाज मनदीप सिंह आंध्र प्रदेश के खिलाफ विशाखापट्टनम में गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी मैच में पंजाब की अगुवाई करेंगे। पंजाब क्रिकेट संघ के प्रवक्ता सुशील कपूर ने बताया कि एक अन्य बल्लेबाज गुरकीरत सिंह मान को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। कपूर ने बयान में कहा, ‘पंजाब रणजी टीम युवा और अनुभव का मिश्रण है। टीम में शुभमान गिल, अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, अभिषेक शर्मा, मयंक मार्केंडेय युवा खिलाड़ी है जबकि मनदीप सिंह, गुरकीरत मान, सिद्धार्थ कौल और बरिंदर सरां जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।’

टीम इस प्रकार है:- शुभमान गिल, जीवनजोत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह (कप्तान), सनवीर सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मयंक मार्केंडेय, अर्पित पन्नू, विनय चौधरी, सिद्धार्थ कौल, शुबेक गिल, बलतेज सिंह, बरिंदर सरां और शरद लुम्बा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़