Mary Kom और पूर्व पति ओनलर का विवाद, निजी आरोप बने सार्वजनिक बहस

दिग्गज मुक्केबाज़ मैरी कॉम और पूर्व पति ओनलर का निजी विवाद सार्वजनिक हो गया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर वित्तीय और करियर संबंधी गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिससे रिश्तों में त्याग और लैंगिक भूमिकाओं पर राष्ट्रीय बहस छिड़ गई है।
देश की सबसे चर्चित खेल हस्तियों में से एक से जुड़ा गंभीर निजी विवाद बन चुकी है। ओलंपिक पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज़ मैरी कॉम इन दिनों अपने खेल नहीं, बल्कि पूर्व पति ओनलर के साथ सार्वजनिक रूप से सामने आए पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं।
बता दें कि मैरी कॉम और ओनलर का रिश्ता काफी समय से अलगाव के दौर से गुजर रहा था, लेकिन हालिया इंटरव्यू के बाद यह मामला खुलकर सामने आ गया है। मैरी कॉम ने एक टीवी चैनल से बातचीत में दावा किया कि शादी के शुरुआती वर्षों में ओनलर की कोई आय नहीं थी और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। उन्होंने यह भी कहा कि ओनलर ने उनके करियर के लिए कोई त्याग नहीं किया, बल्कि वह दिनभर घर पर ही रहते थे।
मौजूद जानकारी के अनुसार, मैरी कॉम ने यह आरोप भी लगाया कि जब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं और मेहनत से पैसा कमा रही थीं, उसी दौरान उनके बैंक खाते से बड़ी रकम खर्च हो गई। मैरी का कहना है कि उन्हें बाद में पता चला कि उनका खाता लगभग खाली हो चुका था, जिससे उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है।
हालांकि, इस पूरे विवाद पर ओनलर ने भी अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने मैरी कॉम के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने पर खर्च हुआ पैसा उनकी मर्जी से नहीं, बल्कि मैरी के कहने पर हुआ था। गौरतलब है कि 2016 में मैरी कॉम राज्यसभा सदस्य नामित हुई थीं और उसी दौरान ओनलर को राजनीति में उतरने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
ओनलर ने यह भी स्पष्ट किया कि शादी के समय वह पूरी तरह बेरोज़गार नहीं थे। उनके अनुसार, वह शिलॉन्ग में एक्साइज और कस्टम विभाग की ओर से कॉन्ट्रैक्ट फुटबॉलर थे और साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मैरी कॉम के मुक्केबाज़ी करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी पेशेवर योजनाओं को पीछे रखा और बच्चों की परवरिश से लेकर घर की पूरी जिम्मेदारी संभाली है।
गौरतलब है कि ओनलर ने यह भी स्वीकार किया कि उनके वैवाहिक जीवन में पारंपरिक लैंगिक भूमिकाएं नहीं थीं। उन्होंने कहा कि वह ड्राइवर, रसोइया और देखभालकर्ता की भूमिका में रहे, लेकिन यह सब उन्होंने पैसों के लिए नहीं, बल्कि प्यार और परिवार के लिए किया है।
बता दें कि दोनों के बीच अब पारंपरिक अदालत के माध्यम से तलाक हो चुका है, लेकिन सार्वजनिक बयानों ने इस निजी रिश्ते को राष्ट्रीय बहस का विषय बना दिया है, जिससे खेल जगत और समाज में रिश्तों, त्याग और भूमिकाओं को लेकर नई चर्चा छिड़ गई है।
अन्य न्यूज़












