गोल्फर मैकलरॉय को उम्मीद, नये कैलेंडर में कॅरियर ग्रैंडस्लैम कर सकेंगे पूरा

McElroy

कलरॉय को उम्मीद कि नये कैलेंडर में कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर सकेंगे।रोरी ने कहा ,‘‘ मास्टर्स की काफी अहमियत है। यह आखिरी मेजर टूर्नामेंट है जो मुझे जीतना है। इसके साथ काफी सुखद यादें जुड़ी हैं। उम्मीद है कि साल के आखिर में जीत सकूंगा।

लंदन। रोरी मैकलरॉय ने उम्मीद जताई है कि 2020 गोल्फ कैलेंडर का नये सिरे से शेड्यूल बनने के बाद वह नवंबर में मास्टर्स में कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने जीता था अपना पहला एशिया कप खिताब

कोरोना वायरस महामारी के कारण गोल्फ के चारों मेजर टूर्नामेंट के कार्यक्रम पर असर पड़ा है। ओपन चैम्पियनशिप रद्द हो गई जबकि तीन अमेरिकी मेजर टूर्नामेंट साल के आखिर में होंगे। रोरी ने कहा ,‘‘ मास्टर्स की काफी अहमियत है। यह आखिरी मेजर टूर्नामेंट है जो मुझे जीतना है। इसके साथ काफी सुखद यादें जुड़ी हैं। उम्मीद है कि साल के आखिर में जीत सकूंगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़