पारिवारिक समस्याओं के बीच भी मोहम्मद शमी ने अपने फॉर्म को रखा बरकरार

mohammed-shami-maintains-his-form-among-family-problems

शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर 2013 में शुरू हुआ था और तब से वह जब तब फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे। इसके अलावा पिछले कुछ समय से वह पारिवारिक कारणों से भी परेशान रहे। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक समय उनका वार्षिक अनुबंध भी रोक दिया था।

नयी दिल्ली। पारवारिक समस्याओं और फिटनेस से जुड़ी बाधाओं से जूझते हुए भी अपनी फार्म को कैसे बरकरार रखा जाता है यह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सीखिये जो विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अपने दमदार प्रदर्शन से शमी ने साबित किया है कि वह विपरीत परिस्थितियों में खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाये रखने की कला जानते हैं। शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर 2013 में शुरू हुआ था और तब से वह जब तब फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे। इसके अलावा पिछले कुछ समय से वह पारिवारिक कारणों से भी परेशान रहे। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक समय उनका वार्षिक अनुबंध भी रोक दिया था। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज पर जीत का श्रेय मोहम्मद शमी ने अपने आपको दिया

इन सब परिस्थितियों के बीच एक समय ‘टेस्ट गेंदबाज’ का ठप्पा पाने वाले शमी जब एकदिवसीय टीम में वापसी कर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय दल में अपनी जगह बनाते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होती है। हालांकि माना जा रहा था कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ नयी गेंद संभालेंगे लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए भुवनेश्वर कुमार को उन पर तरजीह दी गयी। भुवनेश्वर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गये और शमी को अगले दो मैचों में मौका मिल गया जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में 16 रन के बचाव का जिम्मा शमी को सौंपा गया और दायें हाथ का यह तेज गेंदबाज न केवल इस भरोसे पर खरा उतरा बल्कि हैट्रिक बनाकर विशिष्ट क्लब में शामिल हो गया। 

इसे भी पढ़ें: शमी ने की बुमराह की तारीफ, कहा- उनकी वजह से ले पाया हैट्रिक

शमी भारत के दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में हैट्रिक बनायी। उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मौका मिला और शमी ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से 16 रन देकर चार विकेट लिये। शमी ने अपने प्रर्दशन से साबित किया कि वह मुश्किल हालातों को मात देना कितना बखूबी से जानते हैं। 

शमी कहते हैं कि पिछले 18 महीनों में जो कुछ हुआ, वह सब मुझे ही झेलना पड़ा। इसलिए इसका श्रेय भी मुझे ही जाता है। मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे इस सबसे -पारिवारिक मुद्दों से लेकर फिटनेस तक- से लड़ने की ताकत दी। अब मैं केवल देश के लिए अच्छा करने पर ध्यान दे रहा हूं। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर मिली जीत टीम का जज्बा दिखाने के लिए अहम थी: कोहली

 उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन सितंबर 1990 को जन्में शमी ने बंगाल जाकर अपने क्रिकेट करियर को पंख लगाये। उन्होंने 2013 में टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। अपनी तेजी तथा नयी और पुरानी गेंद को मूव कराने की क्षमता के कारण वह जल्द ही भारतीय आक्रमण के अहम अंग बन गये। शमी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गये पिछले विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने सात मैचों में 17 विकेट लिये थे। उन्होंने यह प्रदर्शन तब किया था जबकि वह घुटने की चोट से जूझ रहे थे। इस चोट के कारण वह अगले तीन वर्षों में केवल पांच एकदिवसीय मैच ही खेल पाये। हालांकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहे और एक तरह से उनपर ‘टेस्ट गेंदबाज’ का बिल्ला चस्पा हो गया। लेकिन शमी ने हार नहीं मानी। उन्हें इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे में चार टेस्ट मैचों में 16 विकेट लेने के दमदार प्रदर्शन के लिए तीन वनडे मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिये। 

इसे भी पढ़ें: आखिरी ओवर में माही भाई ने दी थी सलाह, बोले 'यॉर्कर डालो’: मोहम्मद शमी

शमी के लिये हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड का दौरा अधिक फलदायी रहा जिसमें उन्होंने चार मैचों में नौ विकेट झटके। तब मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शमी का विशेष जिक्र किया था। शमी अभी 28 साल के है। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 144 और 65 वनडे में 121 विकेट लिये हैं। वर्तमान समय में बुमराह, भुवनेश्वर और शमी को विश्व क्रिकेट की सबसे घातक तेज गेंदबाजी की त्रिमूर्ति माना जाता है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़