हालातों का धोनी को बखूबी होता है पता, गिलेस्पी बोले- भारत के लिए MS हैं महत्वपूर्ण

ms-dhoni-knows-how-to-play-according-to-situation-says-gillespie
[email protected] । Jan 16 2019 4:19PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जासन गिलेस्पी ने कहा कि निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है। एडीलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेला।

एडीलेड। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जासन गिलेस्पी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को बखूबी पता है कि मैच हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिये अभी भी काफी उपयोगी हैं। धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया। भारत और आस्ट्रेलिया फिलहाल श्रृंखला में 1–1 से बराबरी पर हैं। गिलेस्पी ने कहा कि भारत को धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से अधिक समय से मिल रहा है। वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला। सिडनी में उसकी पारी धीमी थी लेकिन समझना चाहिये कि क्यो। वह हालात के अनुरूप खेल रहा था।

इसे भी पढ़ें : धोनी का प्रदर्शन शानदार, कार्तिक बोले- टीम चाहती है मैं छठे नंबर पर आकर खत्म करूं मैच 

उन्होंने कहा कि निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है। एडीलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेला। वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुका है और उसे पता है कि अलग अलग हालात में कैसे खेलना है। गिलेस्पी ने विराट कोहली के शतक को शानदार बताते हुए कहा कि वह कोहली की शानदार पारी थी। कोहली बेहतरीन खिलाड़ी है और अलग ही तरह का बल्लेबाज है। उसके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10000 से अधिक रन। उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि तेंदुलकर कितना उम्दा क्रिकेट था। कोहली इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़