डिफेड्रिको के गोल से मुम्बई ने पुणे को हराया

[email protected] । Oct 4 2016 12:00PM

पहले दोनों सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुम्बई सिटी एफसी बालेवाडी स्टेडियम में खेले गए मैच में एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र में अपने अभियान की जोरदार शुरूआत की।

पुणे। पहले दोनों सत्र में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली मुम्बई सिटी एफसी बालेवाडी स्टेडियम में खेले गए मैच में एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग के तीसरे सत्र में अपने अभियान की जोरदार शुरूआत की। मुम्बई की यह अपने घरेलू मैदान से बाहर केवल दूसरी जीत है जिससे उसे तीन महत्वपूर्ण अंक मिले। इससे टीम अब आगे के मैचों में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी। रोमांच से भरपूर इस मैच का एकमात्र गोल 69वें मिनट में मुम्बई के अर्जेंटीनी विंगर मथायस एड्रियान डिफेड्रिको ने किया। इस गोल ने डगआउट से बाहर बैठे एफसी पुणे सिटी के कोच एंटोनियो हबास को निराश कर दिया। हबास ने एटलेटिको दे कोलकाता के साथ दो सफल सत्र बिताने के बाद पुणे के साथ भी विजय के साथ आगाज का लक्ष्य रखा था। हबास चार मैचों के लिए प्रतिबंधित हैं। पिछले साल कोलकाता के कोच रहे हबास को चेन्नईयिन एफसी के साथ हुए दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में आक्रामक व्यवहार दिखाने के कारण मैच रेफरी ने डग आउट से बाहर कर दिया था। इसके बाद अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने हबास पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया था। 

फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के स्वामित्व वाली टीम के लिये निर्णायक गोल डिफेड्रिको ने कप्तान और मार्की खिलाड़ी डिएगो फोर्लान के सटीक पास पर किया। फोर्लान पहले हाफ में अधिकतर समय हरकत में नहीं दिखे लेकिन अंतिम पलों में वह सक्रिय हो गए। 45वें मिनट में फोर्लान ने एक हमला भी किया था लेकिन वह बेकार चला गया। पहले हाफ में फोर्लान को अग्रिम पंक्ति में एक अदद साथी की कमी खली लेकिन सुनील छेत्री के आने के बाद यह कमी पूरी हो सकती है। बहरहाल, 2010 विश्व कप के हीरो फोर्लान ने दूसरे मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दाएं छोर से राहुल भेके से मिले क्रास पास को बड़ी चतुराई से डिफेड्रिको को सौंप दिया, जिस पर उन्होंने कोई गलती नहीं की और गेंद को तेजी से गोलपोस्ट के एक किनारे में धकेल दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़