नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से हराकर लगातार दर्ज की पांचवीं जीत

Napoli beat Sampdoria 4-0 to register fifth consecutive win

नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है।नैपोली की जीत में लोजैनो ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने तीन गोल करने में मदद की। नैपोली की तरफ से ओसिमहेन ने 10वें और 50वें जबकि फेबियन रूइज ने 39वें और पियोत्र जिलेनिस्की ने 59वें मिनट में गोल दागे।

रोम। विक्टर ओसिमहेन के दो गोल और हिर्विंग लोजैनो के शानदार प्रदर्शन से नैपोली ने संपडोरिया को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। नैपोली ने आखिरी बार सेरी ए का खिताब डिएगो माराडोना की अगुवाई में 1987 और 1990 में जीता था लेकिन इस बार उसकी शुरुआत शानदार रही है। उसके पांच मैचों में 15 अंक हैं और वह मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान और एसी मिलान से दो अंक आगे शीर्ष पर है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय कोच का दिल का दौरा पड़ने से मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

नैपोली की जीत में लोजैनो ने अहम भूमिका निभायी। उन्होंने तीन गोल करने में मदद की। नैपोली की तरफ से ओसिमहेन ने 10वें और 50वें जबकि फेबियन रूइज ने 39वें और पियोत्र जिलेनिस्की ने 59वें मिनट में गोल दागे। एक अन्य मैच में लैजियो ने सिरो इमोबाइल के इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से टोरिनो को 1-1 से बराबरी पर रोका।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़