Lussane Diamond Leage से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं Neeraj Chopra, जीत का सिलसिला जारी करने पर नजर

Neeraj Chopra
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 29 2023 6:17PM

अब उनकी चोट से पूरी तरह से रिकवरी हो गई है, जिसके बाद वो दोबारा मैदान पर लौटेंगे। वो स्विटरजरलैंड के लुसाने के एथलेटिसिमा में आयोजित होने वाली डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 30 जून से होने जा रही है।

ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा दो टूर्नामेंट चोट के कारण छोड़ने के बाद मैदान पर फिर से वापसी करने जा रहे है। नीरज चोपड़ा शुक्रवार से होने वाली डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे। इस बार वो फिर से पोडियम पर जगह बनाने की कोशिश करेंगे।

नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बीते एक महीने से मैदान से बाहर थे। इस कारण उन्होंने दो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं अब उनकी चोट से पूरी तरह से रिकवरी हो गई है, जिसके बाद वो दोबारा मैदान पर लौटेंगे। वो स्विटरजरलैंड के लुसाने के एथलेटिसिमा में आयोजित होने वाली डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 30 जून से होने जा रही है।

बता दें कि इससे पहले 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने पांच मई को डायमंड लीग के दोहा चरण में बेहतरनी खेल दिखाया था। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ गोल्ड मेडल हासिल किया था बल्कि शानदार शुरूआत करते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ 88.67 मीटर का थ्रो फेंका था। इसी टूर्नामेंट में वो चोटिल हो गए थे। दरअसल थ्रो फेंक कर इतिहास रचने के बाद ही उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया। 

इस कारण नीरज चोपड़ा को कुछ समय के लिए मैदान से बाहर बैठना पड़ा था। खिंचाव आने के कारण उन्होंने एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी थी। उन्होंने बताया था कि वो चार जून को नीदरलैंड में हुए एफबीके खेलों और 13 जून को फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण इन दोनों ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वो अपनी फिटनेस पर ध्यान देने में जुट गए थे ताकि डायमंड लीग तक मैदान में वापसी कर सकें।

बता दें कि चोटिल होने के बाद भी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के किसी चरण से बाहर नहीं रहे क्योंकि रबात, रोम, पेरिस और ओस्लो डायमंड लीग में भालाफेंक स्पर्धा नहीं थी। जानकारी के मुताबिक लुसाने में होने जा रही डायमंड लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश , विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, फिनलैंड के ओलिवर हेलांडेर, त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वाटकॉट और जर्मनी के जूलियन वेबर का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों से नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि दोहा डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज चोपड़ा अभी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर याकूब और पीटर्स हैं। लुसाने के बाद मोनाको में 21 जुलाई को और ज्यूरिख में 31 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग चरण में भी भालाफेंक स्पर्धा होगी। इसके बाद अमेरिका के यूजीन में 16 . 17 सितंबर को ग्रांड फिनाले में भी यह स्पर्धा होगी। डायमंड लीग में पोडियम पर रहने वाले लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी यहां भाग लेंगे। वह जून में पेरिस में 8 . 09 मीटर की कूद के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़