इस समय ओलंपिक जश्न मनाने का नहीं, Covid-19 पर रहे फोकस: नीरज चोपड़ा

neeraj chopra

नीरज चोपड़ा और विकास कृष्णन ने ओलंपिक स्थगित करने को सही ठहराया और कहा कि कोविड 19 पर फोकस रहे। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन ने एक बयान में कहा ,‘‘ इन हालात में खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा और अपेक्षित फैसला है।इस समय ओलंपिक जश्न मनाने के हालात नहीं है।

नयी दिल्ली।ओलंपिक में पदार्पण के लिये अब उन्हें एक साल और इंतजार करना होगा लेकिन भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का मानना है कि इस समय इंसानियत का तकाजा है कि किसी और बात की बजाय कोविड 19 पर फोकस रखा जाये। चोपड़ा ने इस महीने की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका में एथलेटिक्स सेंट्रल नार्थ ईस्ट मीटिंग लीग के जरिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था। वह कोहनी की चोट के बाद सर्किटपर वापसी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नये सिरे से तैयारी की रणनीति बनायेंगे IOA और खेल मंत्रालय

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन ने एक बयान में कहा ,‘‘ इन हालात में खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा और अपेक्षित फैसला है।इस समय ओलंपिक जश्न मनाने के हालात नहीं है।इसे सकारात्मक लेना होगा कि हमें तैयारी के लिये एक साल और मिल गया।’’ दो बार के ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्णन ने कहा ,‘‘ आखिर में मानवता सबसे ऊपर है।मुझे खुशी है कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया।’’ राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल चैम्पियन विकास ने कहा ,‘‘इससे हमारी तैयारी पर असर पड़ेगा लेकिन मैं ओलंपिक स्वर्ण जीतने के लिये बेहतर तैयारी कर सकूंगा।’’ इससे पहले कल एम सी मेरीकोम और साइना नेहवाल जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने भी आईओसी के फैसले का स्वागत किया था।

इसे भी देखें- 21 दिन के लिए India Lockdown, Modi बोले इसे Curfew ही समझें, China में आया नया Virus Hanta 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़