Lausanne Diamond League में इतिहास रचने उतरेंगे Neeraj Chopra, यहां देख सकेंगे मैच

Neeraj Chopra Throw
प्रतिरूप फोटो
Twitter @Neeraj_chopra1
रितिका कमठान । Jun 30 2023 4:38PM

स्विटजरलैंड में होने वाली डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा हिस्सा लेंगे, जहां पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। दोहा में पुरुषों के जैवलिन थ्रो में वो शीर्ष स्थान पर रहे थे, जहां से वो अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेने के लिए मैदान पर उतरेंगे। इस लीग में हिस्सा लेकर वो इतिहास रचने के लिए बिलकुल तैयार है। बीते महीने मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण वो बीते दो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। अब पूरी तरह से फिट होने के बाद नीरज चोपड़ा मैदान पर वापसी करने जा रहे है।

स्विटजरलैंड में होने वाली डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा हिस्सा लेंगे, जहां पूरे देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। दोहा में पुरुषों के जैवलिन थ्रो में वो शीर्ष स्थान पर रहे थे, जहां से वो अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। ऐसे में वो फिर से पोडियम पर गोल्ड मेडल के साथ स्थान पक्का करना चाहेंगे।

बता दें कि इससे पहले 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने पांच मई को डायमंड लीग के दोहा चरण में बेहतरनी खेल दिखाते हुए करियर का सर्वश्रेष्ठ 88.67 मीटर का थ्रो फेंका था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था। हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद वो चोटिल हो गए थे, जहां मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण वो दो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। वो नीदरलैंड के एफबीके और फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

शीर्ष रैंकिंग पर हैं नीरज

दोहा डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज चोपड़ा अभी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर याकूब और पीटर्स हैं। लुसाने के बाद मोनाको में 21 जुलाई को और ज्यूरिख में 31 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग चरण में भी भालाफेंक स्पर्धा होगी। इसके बाद अमेरिका के यूजीन में 16-17 सितंबर को ग्रांड फिनाले में भी यह स्पर्धा होगी। डायमंड लीग में पोडियम पर रहने वाले लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी यहां भाग लेंगे। वह जून में पेरिस में 8.09 मीटर की कूद के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

इन खिलाड़ियों से होगी टक्कर

डायमंड लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश, विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, फिनलैंड के ओलिवर हेलांडेर, त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वाटकॉट और जर्मनी के जूलियन वेबर का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों से नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

यहां देख सकेंगे मुकाबला

स्विट्जरलैंड के लुसाने में 30 जून को होने जा रही डायमंड लीग में जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा हिस्सा लेंगे। ये मुकाबला भारत में सीधे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। वहीं जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़