कभी आगे के बारे में नहीं सोचते, निराश नहीं होते: साउथी

[email protected] । Oct 22 2016 5:07PM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा कि उनकी टीम का मजबूत पक्ष यह है कि जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं होते तो उनकी टीम काफी आगे के बारे में नहीं सोचती और ना ही निराश होती है।

मोहाली। दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को हैरान करने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कहा कि उनकी टीम का मजबूत पक्ष यह है कि जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं होते तो उनकी टीम काफी आगे के बारे में नहीं सोचती और ना ही निराश होती है। न्यूजीलैंड ने नयी दिल्ली में दूसरे वनडे में भारत को छह रन से हराकर दौरे की पहली जीत दर्ज की थी। साउथी ने रविवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी टीम का मजबूत पक्ष यह है कि हम काफी आगे के बारे में नहीं सोचते और जब नतीजे हमारे पक्ष में नहीं होते तो निराश नहीं होते। हम प्रत्येक मैच से पहले एक ही तरह से तैयारी करते हैं और मुझे लगता है कि एक मैच पहले जो हुआ उसका प्रभाव आप उस मैच पर नहीं पड़ने दे सकते जिसकी तैयारी कर रहे हो।’’यह पूछने पर कि क्या करीबी जीत से उनका मनोबल बढ़ेगा। पिछले मैच में तीन विकेट चटकाने वाले और धर्मशाला में बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करने वाले साउथी ने कहा, ‘‘हमारी तैयारी समान होती है, हमें पता है कि यह बड़ा मैच है। हमें इन हालात से जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाना होगा जो बेशक दिल्ली के हालात से अलग होंगे।''

यह पूछने पर कि क्या शीर्ष बल्लेबाज रोस टेलर की खराब फार्म का असर टीम पर पड़ रहा है, साउथी ने कहा, ‘‘यह (उपमहाद्वीप) आकर खेलने के लिए आसान जगह नहीं है, टेस्ट श्रृंखला कड़ी रही लेकिन रोस स्तरीय बल्लेबाज है, उसने वर्षों से यह दिखाया है। वह स्तरीय खिलाड़ी है, मुझे लगता है कि वह बड़े स्कोर से अधिक दूर नहीं है। वह नेट पर कड़ी मेहनत कर रहा है।’’ टीम के भारत दौरे पर खराब प्रदर्शन के बावजूद साउथी ने कहा, ‘‘टीम का मनोबल अब भी ऊंचा है। यह लंबा दौरा है लेकिन खिलाड़ी खुश हैं और कुछ अच्छे खिलाड़ी कुछ हफ्ते पहले आए हैं और माहौल काफी अच्छा है।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़