निशानेबाजी विश्व कप के लिये भारतीय टीम में नये चेहरे

[email protected] । Jan 30 2017 5:58PM

अनुभवी जीतू राय, गगन नारंग और हीना सिद्धू के अलावा कई नये चेहरे 24 फरवरी से शुरू हो रहे साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में भारत टीम का हिस्सा होंगे।

नयी दिल्ली। अनुभवी जीतू राय, गगन नारंग और हीना सिद्धू के अलावा कई नये चेहरे 24 फरवरी से शुरू हो रहे साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में भारत टीम का हिस्सा होंगे। रियो ओलंपिक खेल चुके 12 में से नौ निशानेबाज भारतीय टीम में होंगे लेकिन दो दशक में पहली बार ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा टीम में नहीं है। मानवजीत सिंह संधू और अयोनिका पाल भी टीम का हिस्सा नहीं है। कीनान चेनाई, मेराज अहमद खान, नारंग, जीतू, हीना, चैन सिंह और गुरप्रीत सिंह टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। 

नारंग सिर्फ राइफल प्रोन में टीम में जगह कायम रख सके हैं लेकिन एयर राइफल या राइफल थ्री पोजिशन टीम में वह नहीं हैं। संग्राम दहिया और अंकुर मित्तल के साथ 14 बरस के शपथ भारद्वाज डबल ट्रैप टीम में हैं। पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल में रवि कुमार और दीपक कुमार भारत की नुमाइंदगी करेंगे जिनके साथ सत्येंद्र सिंह होंगे। 

टीम: पुरूष

एयर राइफल : रवि कुमार, सत्येंद्र सिंह

राइफल थ्री पोजिशन: संजीव राजपूत, चैन सिंह, सत्येंद्र सिंह

राइफल प्रोन: सुशील घाले, गगन नारंग, चैन सिंह

एयर पिस्टल: जीतू राय, अमनप्रीत सिंह, ओंकार सिंह

रैपिड फायर पिस्टल: नीरज कुमार, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह

फ्री पिस्टल: जीतू राय, अमनप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह 

ट्रैप: कीनान चेनाइ, जोरावर सिंह संधू और बिरेनदीप सोढी

डबल ट्रैप: शपथ भारद्वाज, संग्राम दहिया, अंकुर मित्तल

स्कीट: अंगर वीर सिंह बाजवा, अमरिंदर चीमा, मैराज अहमद खान।

महिला:

एयर राइफल: विनिता भारद्वाज, पूजा घाटकर, मेघना सज्जवर

राइफल थ्री पोजिशन: एलिजाबेथ सुसान कोशि, अंजुम मुद्गल, तेजस्विनी सावंत

एयर पिस्टल: हीना सिद्धू, हरवीन सराओ, प्रियंका सुस्विरकर

पिस्टल: श्रेया गवांडे, मुस्कान, सुरभि पाठक

ट्रैप: मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी, सीमा तोमर 

स्कीट: आरती सिंह, रश्मि राठौड़, सानिया शेख।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़