न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 582 रन बनाकर पारी घोषित की
न्यूजीलैंड ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत पहली पारी चार विकेट पर 582 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद जिंबाब्वे ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में सतर्क शुरूआत की।
बुलावायो। न्यूजीलैंड ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत पहली पारी चार विकेट पर 582 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद जिंबाब्वे ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में सतर्क शुरूआत की। जिंबाब्वे ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 55 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज चामू चिभाभा 31 जबकि टिनो मावोयो 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम ने पिछले टेस्ट की तुलना में इस बार अच्छी शुरूआत की।
पहले टेस्ट की पहली पारी में मेजबान टीम ने 36 रन तक चार जबकि दूसरी पारी में 17 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम दो विकेट पर 329 रन से आगे खेलने उतरी। कप्तान केन विलियमसन ने 95 रन से आगे खेलते हुए 113 रन बनाए जबकि रोस टेलर ने 124 रन की पारी खेली। पारी की अंतिम गेंद पर सलामी बल्लेबाज टाम लैथम 136 रन बनाकर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड के चाय के समय जब पारी घोषित की उस समय बीजे वाटलिंग 83 रन बनाकर खेल रहे थे।
अन्य न्यूज़