न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए ‘सिडनी विशेषज्ञ’ व‍िल समरविले को टीम में शामिल किया

new-zealand-named-sydney-specialist-wil-summerville-in-the-squad-for-the-third-test
[email protected] । Dec 30 2019 3:26PM

विल समरविले के सिडनी में खेलने के अनुभव को देखते हुए न्यूजीलैंड ने उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि छह फीट चार इंच लंबे समरविले के लिये सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की परिस्थितियां अनुकूल होंगी।

वेलिंगटन। विल समरविले के सिडनी में खेलने के अनुभव को देखते हुए न्यूजीलैंड ने उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिये अपनी टीम में शामिल किया है। ऑफ स्पिनर समरविले आस्ट्रेलिया में पले बढ़े हैं और वह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शैफील्ड शील्ड में खेलते रहे हैं। उन्हें शुक्रवार से सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिये चोटिल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह लिया गया है। 

न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के पहले दो मैच गंवाये हैं और अब उस पर ‘वाइटवाश’ का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि छह फीट चार इंच लंबे समरविले के लिये सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की परिस्थितियां अनुकूल होंगी। 

इसे भी पढ़ें: मैरी कॉम और निकहत जरीन के बीच हुए विवाद पर खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि एससीजी पिच आस्ट्रेलिया में स्पिनरों को मदद देने वाली पिच मानी जाती है। विल ने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से काफी क्रिकेट सिडनी में खेली है जिससे हमें आखिरी टेस्ट की तैयारियों में मदद मिलेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़