Next Gen Championship : आर्थर फिल्स और हमाद मेदजेदोविच में होगा खिताबी मुकाबला

tennis
प्रतिरूप फोटो
Social Media

मेदजेदोविच ने डोमिनिक स्ट्रीकर के पीठ दर्द के कारण सेमीफाइनल में आधे मैच से हट जाने के बाद फाइनल में जगह बनाई। उस समय 20 वर्षीय मेदजेदोविच 4-3 (5), 2-1 से आगे चल रहे थे।

फ्रांस के शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स ने शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके नेक्स्ट जेन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला सर्बिया के हमाद मेदजेदोविच से होगा।

सत्र की इस आखिरी प्रतियोगिता में 21 वर्ष या उससे कम उम्र के शीर्ष आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं। उन्नीस वर्षीय फिल्स ने फ्रांस के अपने साथी लुका वान एश को 2-4, 4-1, 4-3 (1), 4-3 (6) से हराया।

मेदजेदोविच ने डोमिनिक स्ट्रीकर के पीठ दर्द के कारण सेमीफाइनल में आधे मैच से हट जाने के बाद फाइनल में जगह बनाई। उस समय 20 वर्षीय मेदजेदोविच 4-3 (5), 2-1 से आगे चल रहे थे।

इस प्रतियोगिता की शुरुआत 2017 में की गई थी और पहली बार इसका आयोजन सऊदी अरब में किया जा रहा है। इससे पहले यह मिलान में आयोजित की जाती थी। स्टेफानोस सितसिपास, यानिक सिनर और कार्लोस अलकराज इस प्रतियोगिता के पूर्व चैंपियनों में शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़