श्रृंखला में हमारे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी: फिल सिमंस

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ हाल में संपन्न श्रृंखला में टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और यही उनकी 0-2 से हार की अहम वजह थी।

पोर्ट आफ स्पेन। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ हाल में संपन्न श्रृंखला में टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और यही उनकी 0-2 से हार की अहम वजह थी। चौथे और अंतिम टेस्ट के बारिश की भेंट चढ़ने से ड्रा होने के बाद सिमंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रृंखला में काफी उतार चढ़ाव थे। कुछ मौकों पर हमने दो से तीन घंटे अच्छा प्रदर्शन किया और अगले दो घंटे में हमारा प्रदर्शन गिर गया। मुझे लगता है कि यह सबसे निराशाजनक पहलू है। हमने दिखाया कि हम कुछ चीजें कर सकते हैं लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जमैका में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने पहले और तीसरे टेस्ट में एक जैसी चीजें की। इसके लिए हमें निराशा है कि हमारे प्रदर्शन में पर्याप्त निरंतरता नहीं थी।’’ हार के अंतर के बारे में सिमंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नतीजा 0-1 होना चाहिए था। मुझे नहीं लगता कि हमें सेंट लूसिया में हुआ मैच गंवाना चाहिए था। मेरी नजर में यह 0-1 होना चाहिए था। श्रृंखला की शुरूआत में अगर आप दोनों टीमों के अनुभव को देखते तो आप इसे स्वीकार कर लेते।’’ सिमंस ने कहा कि वह भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में चार दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने से हैरान हैं क्योंकि त्रिनिदाद कभी इस तरह का मैदान नहीं रहा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़