पेस-बेगेमेन की जोड़ी विंस्टन सलेम ओपन के फाइनल में

लिएंडर पेस ने रियो ओलंपिक में पहले दौर से बाहर होने का गम भुलाते हुए अपने जर्मन जोड़ीदार आंद्रे बेगेमेन के साथ विंस्टन सलेम ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया

विंस्टन सलेम। लिएंडर पेस ने रियो ओलंपिक में पहले दौर से बाहर होने का गम भुलाते हुए अपने जर्मन जोड़ीदार आंद्रे बेगेमेन के साथ विंस्टन सलेम ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पेस और बेगेमेन ने पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेट की जोड़ी को सुपर टाइब्रेक में 1–6, 7–6, 10–4 से हराया।

अब उनका सामना स्पेन के गुलिरेमो गार्शिया लोपेज और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन से होगा जिन्होंने क्रोएशिया के मेट पाविच और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को 7–6, 6–3 से मात दी। पेस का यह सत्र का पहला फाइनल होगा। इस सत्र में कई चैलेंजर स्तर के टूर्नामेंट खेल चुके पेस रैंकिंग में 72वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने चैलेंजर सर्किट पर बिएला (इटली) और बुसान (कोरिया) में खिताब जीते हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़