पेस-बोगमान ताशकंद एटीपी चैलेंजर के फाइनल में हारे

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 15, 2016 10:58AM
भारत के लिएंडर पेस और उनमे जर्मन जोड़ीदार आंद्रे बेगमान की जोड़ी ताशकंद एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के युगल फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन और रूस के मिखाइल इलगिन की जोड़ी हार गयी।
ताशकंद। भारत के लिएंडर पेस और उनमे जर्मन जोड़ीदार आंद्रे बेगमान की जोड़ी ताशकंद एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के युगल फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन और रूस के मिखाइल इलगिन की जोड़ी हार गयी।
भारत और जर्मनी के खिलाड़ियों की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को ओलंपिक टेनिस स्कूल में खेले गये मैच में इस्तोमिन और इलगिन के हाथों 4-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता के विजेता के 125 एटीपी अंक और 7750 डालर जबकि उप विजेता को 75 अंक और 4500 डालर मिले।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़