पाकिस्तान ने डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश को आमंत्रित किया

pakistan-invites-bangladesh-to-play-day-night-test-match
[email protected] । Dec 11 2019 2:37PM

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का न्यौता दिया है। पीसीबी के मुख्य अधिकारी वसीम खान ने कहा कि हमें भरोसा है कि बांग्लादेश दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी टीम भेजेगा। बीसीबी ने कहा है कि अपनी सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद वे एक हफ्ते में दौरे की पुष्टि कर पाएंगे।

कराची। बांग्लादेश के जनवरी में होने पाकिस्तान दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला जा सकता है। दो मैचों की यह आगामी श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि उन्होंने श्रृंखला का प्रस्तावित कार्यक्रम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भेजा है जिसमें सुझाव दिया गया है कि दोनों मैचों में से एक कराची में दिन-रात्रि टेस्ट हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: आतंकवादी हमले के दस साल बाद पाकिस्तान में पहला टेस्ट खेलेगी श्रीलंका

बीसीबी अधिकारियों ने कहा है कि अपनी सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद वे एक हफ्ते में दौरे की पुष्टि कर पाएंगे। पीसीबी अध्यक्ष अहसान मनि ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान अपने घरेलू मैच भविष्य में तटस्थ स्थानों पर नहीं खेलना चाहता।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद फिक्सिंग के दोषी, फरवरी में तय होगी सजा

वसीम खान ने कहा कि पीसीबी को भरोसा है कि बांग्लादेश दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी टीम भेजेगा। उन्होंने कहा कि हमने दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और आयरलैंड को भी पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है और हम इनमें से एक की मेजबानी मार्च में पीएसएल के बाद कर सकते हैं। मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमले के 10 साल से अधिक समय बाद पाकिस्तान बुधवार से इसी टीम के खिलाफ अपने देश में पहले टेस्ट की मेजबानी कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़