PCB ने दक्षिण अफ्रीका को T20 सीरीज के लिये आमंत्रित किया

pakistan-invites-south-africa-team-for-t20-series
[email protected] । Nov 2 2019 3:24PM

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि टी20 श्रृंखला के लिये उनकी टीम भेजने के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ बातचीत चल रही है।

कराची। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को अगले साल मार्च में पाकिस्तान में टी20 श्रृंखला में खेलने के मद्देनजर अपनी राष्ट्रीय टीम भेजने के लिये आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़ें: क्या भारत में डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट दर्शकों को स्टेडियम खींच पाएगा ?

लाहौर में मीडिया से खान ने कहा कि उन्हें श्रीलंकाई बोर्ड से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं कि वह दिसंबर में रावलपिंडी और कराची में दो टेस्ट खेलने के लिये अपनी मजबूत टीम भेजगा। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई बोर्ड एक हफ्ते में दौरे की पुष्टि करेगा। 

इसे भी पढ़ें: दमघोंटू धुंध के बीच दमखम दिखाने उतरेंगे भारत और बांग्लादेश

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटने का रास्ता उचित तरीके से खुल रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि श्रीलंकाई टीम के हालिया दौरे मेंटी20 और वनडे श्रृंखला खेलने से उसे काफी मदद मिली है। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि टी20 श्रृंखला के लिये उनकी टीम भेजने के बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ बातचीत चल रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़