अगले हफ्ते से स्टेडियम में होगी दर्शकों की वापसी ! मिलने वाली है अतिरिक्त छूट

Football
स्टेडियमों में शुरुआत में 4000 तक दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी और अन्य स्थलों पर अधिकतम 2000 दर्शक स्टेडियम आ पाएंगे।

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मार्च के बाद पहली बार अगले हफ्ते दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिसंबर को राष्ट्रीय लॉकडाउन खत्म होने पर कोरोना वायरस से जुड़ी पाबंदियों में ढिलाई के तहत खेल स्टेडियम में दर्शकों की वापसी को स्वीकृति दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला सीनियर फुटबॉल टीम का राष्ट्रीय शिविर एक दिसंबर से गोवा में शुरू होगा

बता दें कि ऐसे क्षेत्र में स्वीकृति दी जाएगी जहां पर कोविड-19 संक्रमण के फैलने की दर कम हैं, वहां के स्टेडियमों में शुरुआत में 4000 तक दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी और अन्य स्थलों पर अधिकतम 2000 दर्शक स्टेडियम आ पाएंगे। सबसे अधिक संक्रमण के खतरे वाले क्षेत्रों में अभी प्रशंसकों को स्टेडियम में जाने की स्वीकृति नहीं होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़