ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर से बाहर हुए प्रजनेश गुणेश्वरन, जर्मनी के खिलाड़ी को दी थी कड़ी टक्कर

Prajnesh

भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन दूसरे दौर की हार से आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर्स से बाहर हो गए।प्रजनेश की हार से अब भारत का दारोमदार युकी भांबरी पर टिका है। रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना पहले ही क्वालीफायर्स से बाहर हो गये हैं।

मेलबर्न। भारत के प्रजनेश गुणेश्वरन बुधवार को यहां दूसरे दौर में जर्मनी के मैक्सिमिलन मार्टरर से सीधे सेटों में हारकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स से बाहर हो गये। प्रजनेश ने रैंकिंग में अपने से सात स्थान नीचे मार्टरर को दूसरे सेट में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-7(8) से हार का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: साइना नेहवाल ने फिटनेस मुद्दों के बारे में खुल कर किया बात, क्या छोड़ने वाली है खेल?

प्रजनेश एक समय 2-6, 2-4 से पिछड़ रहे थे लेकिन वह दूसरे सेट को टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे। उनके पास एक बार सेट जीतने का भी मौका था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये। युकी भांबरी का सामना चेक गणराज्य के विश्व में 130वें नंबर के खिलाड़ी टामस माचक से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़