Pro Kabaddi: रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवास को हराया

pro-kabaddi-laegue-2019-dabang-delhi-vs-tamil-thalaivas-match
[email protected] । Jul 26 2019 2:29PM

दबंग दिल्ली ने गुरुवार को यहां पेशेवर कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवास को 30-29 से हराया। दबंग दिल्ली ने इस जीत के साथ तमिल थलाइवास के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखा है।

हैदराबाद। दबंग दिल्ली ने गुरुवार को यहां पेशेवर कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवास को 30-29 से हराया। दबंग दिल्ली ने इस जीत के साथ तमिल थलाइवास के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखा है।

दिल्ली की टीम की ओर से नवीन कुमार ने आठ जबकि मेराज शेख ने छह अंक जुटाए। तमिल थलाइवास के लिए राहुल चौधरी ने सात जबकि अजय ठाकुर और मनजीत छिल्लर ने पांच-पांच अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़