Pro Kabaddi League: दबंग दिल्ली की लगातार तीसरी जीत, हरियाणा स्टीलर्स को रौंदा

pro-kabaddi-league-dabang-delhi-beats-haryana-stealers
[email protected] । Jul 29 2019 5:02PM

दबंग दिल्ली ने पेशेवर कबड्डी लीग के सातवें सत्र में जीत का क्रम जारी रखते हुए रविवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स का 41-21 से करारी शिकस्त दी।

मुंबई। दबंग दिल्ली ने पेशेवर कबड्डी लीग के सातवें सत्र में जीत का क्रम जारी रखते हुए रविवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स का 41-21 से करारी शिकस्त दी। चंद्रन रंजीत (11 अंक) और नवीन कुमार (10 अंक) के दमदार खेल से दिल्ली की टीम ने सत्र की तीसरी जीत दर्ज की। नवीन का यह दूसरा ‘सुपर 10’ स्कोर था। इससे पहले उसने हैदराबाद में तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ भी 10 अंक बनाये थे। 

इसे भी पढ़ें: Pro Kabaddi 2019: यू मुंबा ने पुणेरी पल्टन को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

मध्यांतर के समय दबंग दिल्ली की बढ़त 15-10 की थी लेकिन इसके बाद टीम ने आक्रामक रूख अख्तियार किया और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी उन्हें रोकने में नाकाम रहे। हरियाणा की यह दो मैचों में पहली हार है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़